ढाबे में रोटी पर थूकने का मामला- ढाबा मालिक व कर्मचारी पर FIR

ढाबे में रोटी पर थूकने का मामला- ढाबा मालिक व कर्मचारी पर FIR

शिमला। ढाबे में बनाई जा रही रोटी के ऊपर थूकते हुए उसे तंदूर में लगाने का मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने विशेष समुदाय के ढाबा मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ढाबे में रोटी बनाकर उसके ऊपर थूकते हुए उसे तंदूर में सेंकने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित एक ढाबे का होना बताया जा रहा है।


हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के बद्दी में साईं रोड पर स्थित ढाबे पर हो रही करतूत का बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 10:00 बजे किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि रोटी बनाने वाला कर्मचारी उस पर थूकने के बाद उसे तंदूर में लगा रहा है, सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद स्थानीय निवासी राकेश जिंदल की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के बाद ढाबा मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top