डिब्बा बंद गोमांस बिक्री का मामला पहुँचा हाईकोर्ट- सह आरोपी को राहत

डिब्बा बंद गोमांस बिक्री का मामला पहुँचा हाईकोर्ट- सह आरोपी को राहत

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डिब्बा बंद गोमांस बिक्री का मामला अब उच्च न्यायालय में पहुंच गया है जिसमें मामले के सह आरोपी को राहत मिली है। न्यायालय ने इस मामले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

अदालत के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की खंडपीठ ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई की। जहां कोर्ट ने सहआरोपी रविनपाल अग्रवाल को राहत दी। अदालत ने कार्रवाई पर रोक लगाते हुए शासन से विस्तृत जवाब मांगा।

दरअसल पुलिस ने गत 30 जनवरी को नार्थ ईस्ट फूड व नार्थ ईस्ट किचन पर छापा मारकर रूबी वनलारेग व रविपाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।

सुनवाई के दौरान गाय मांस के यूं डब्बा पैक आइटम बेचे जाने को लेकर कोर्ट ने आश्चर्य जताते हुए राज्य सरकार से विस्तार में जवाब मांगा है।

Next Story
epmty
epmty
Top