सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने में दो के खिलाफ मुकदमा

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने में दो के खिलाफ मुकदमा

वाराणसी, धार्मिक नगरी वाराणसी में एशिया का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रहा है लेकिन इस ऐतिहासिक परियोजना को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों से भ्रामक जानकारी और अफवाहें फैलाई जा रही थीं। रविवार रात वाराणसी पुलिस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए दो सोशल मीडिया संचालकों के खिलाफ सिगरा थाने में मामला दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर गोंडोला रोपवे को लेकर गलत प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। अशोक और डॉ. शीतल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें दावा किया गया कि करोड़ों रुपए की लागत से बना यह प्रोजेक्ट उद्घाटन के तुरंत बाद टूट गया और गोंडोला गिरने से कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस वीडियो का वाराणसी या इस प्रोजेक्ट से कोई संबंध नहीं है।

वर्तमान में पुलिस ने दोनों सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्वतमाला परियोजना के तहत 815.58 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी में एशिया के पहले शहरी परिवहन रोपवे प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस परियोजना के इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है।

Next Story
epmty
epmty
Top