कार्गो प्लेन क्रैश- 8 किमी तक घर से नहीं निकलने के आदेश- चार की मौत

नई दिल्ली। कैंटकी राज्य में हुए एक बड़े हादसे में कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है, इस हादसे में चार लोगों की मौत होने और कम से कम 11 व्यक्तियों के घायल होने की खबर है, एहतियात के तौर पर 8 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश जारी किए गए हैं।
बुधवार को अमेरिका के कैंटकी राज्य के लुईविल में हुए बड़े हादसे में यूपीएस कंपनी का कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है। फेडरल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक यूपीएस कंपनी की फ्लाइट में मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलूलू के डेनियल एनॉय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।

इसके बाद एयरपोर्ट के दक्षिणी हिस्से में घना धुंआ और आग की लपटें देखी गई, सोशल मीडिया पर इस हादसे के वायरल हो रहे वीडियो में तेज आग और मलबा दिखाई दे रहा है।
कार्गो प्लेन क्रैश होने के इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत होने और कम से कम 11 व्यक्तियों के घायल होने की खबर मिल रही है। हादसे के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने के आदेश जारी किए हैं। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।


