मौत बनकर दौड़ी कार-3 महिलाओं को रौंदा- 2 की मौत

मौत बनकर दौड़ी कार-3 महिलाओं को रौंदा- 2 की मौत

प्रयागराज। साक्षात मौत बनकर दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने हाईकोर्ट चौराहे पर सड़क किनारे सो रही तीन महिलाओं को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया, इस हादसे में घायल हुई दो महिला मौत हो गई है। अस्पताल में भर्ती कराई गई तीसरी महिला की हालत भी मरणासन्न होना बताई जा रही है।


प्रयागराज शहर के हाईकोर्ट चौराहे पर हुए भयंकर हादसे में सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार वैगन आर कार ने फुटपाथ पर सो रही तीन महिलाओं को कुचल दिया था। घटना के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया था, लेकिन इलाज से पहले ही एक महिला की रास्ते में मौत हो गई थी।

आज शनिवार को इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई दूसरी महिला गुलाब कली ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उधर तीसरी महिला श्रीदेवी की हालत भी मरणासन्न होना बताई जा रही है, उसका अभी एसआरएन अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

पुलिस ने मरी महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top