हाईवे पर पलटी कार खेत में गिरी- 3 महिलाओं समेत चार लोगों..

भीलवाड़ा। नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार बेकाबू होकर खेत में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को बाहर निकाला, घायल हुए चार लोगों में से दो महिलाओं की अस्पताल में मौत हो गई है।
भीलवाड़ा जनपद के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 148 पर लक्ष्मीपुर के पास हुए बड़े हादसे में मध्य प्रदेश के करेरा के रहने वाले 75 वर्षीय चंदा देवी पत्नी नेमीचंद जैन, ग्वालियर निवासी 55 वर्षीय मंजू देवी पत्नी अनिल जैन, कोटा निवासी 61 वर्षीय शिवकुमार गोयल पुत्र प्रेमचंद गोयल तथा 52 वर्षीय सीमा गोयल पत्नी शिवकुमार गोयल कर में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

लक्ष्मीपुर के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रही गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खेत में जाकर पलट गई।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पलटी गाड़ी से निकाली गई तीन महिलाओं समेत चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद चंदा देवी और मंजू देवी भीलवाड़ा रेफर कर दी गई, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। बाकी घायलों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।


