बेकाबू होकर डैम में गिरी कार- 3 पुलिसकर्मियों की मौत- चौथा लापता

रांची। बेकाबू हुई पुलिस कर्मियों की गाड़ी डैम के अंदर जा गिरी, हादसे का पता चलते ही गोताखोरों को गाड़ी के साथ डैम में गिरे पुलिस कर्मियों की खोजबीन में लगाया गया, फिलहाल तीन पुलिस कर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। चौथे पुलिस कर्मी की तलाश के लिए पानी को खंगाला जा रहा है।
शनिवार की सवेरे झारखंड के रांची में हुए बड़े हादसे में गाड़ी में सवार होकर जा रहे पुलिस कर्मियों की कार जब हटिया डैम के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित हो गई और डैम के अंदर जा गिरी, घटना की जानकारी मिलते ही विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से गाड़ी के साथ डैम में गिरे लोगों की पानी में तलाश शुरू कराई। गोताखोर फिलहाल तीन पुलिस कर्मियों के शव बरामद करने में सफल हो गए हैं। चौथे पुलिस कर्मी की भी मौत होने की आशंका है। हालांकि अभी तक चौथे पुलिस कर्मी का शव बरामद नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी के साथ डैम में गिरे चारों पुलिस कर्मियों में दो न्यायिक अधिकारी के गार्ड थे और एक सरकारी ड्राइवर था।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि हादसे में जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों की पहचान उपेंद्र कुमार रॉबिन कुजू के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान गोताखोरों ने दो हथियार भी बरामद किए हैं।


