पुल पार करते समय नदी में बही कार-ग्रामीण ने मदद कर कार सवारों को बचाया

पुल पार करते समय नदी में बही कार-ग्रामीण ने मदद कर कार सवारों को बचाया

झांसी। पुल पार कर रहे लोगों की कार अचानक तेज रफ्तार के साथ आए पानी में बह गई। गनीमत इस बात की रही कि ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तुरंत कार सवारों को बाहर निकाल लिया।

झांसी में लगातार हो रही बारिश से सिजार नदी शनिवार से ही बुरी तरह उफनाई हुई है। हरपालपुर रिश्तेदारी में गए चुरारा के रहने वाले महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार और अनुरागी तथा उनका एक रिश्तेदार जब गाड़ी में सवार होकर वहां से गुजर रहे थे तो हरपुरा गांव के पास नदी के रपटें पुल को पार करते समय उनकी गाड़ी बंद हो गई।

इसी दौरान नदी में तेज बहाव के साथ आया पानी उनकी गाड़ी को बहाकर अपने साथ ले गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए नदी में बहे चारों लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया। जिसके चलते चारों लोगों की जान जान से बच गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top