अयोध्या से जा रही कार डिवाइडर से टकराई- दो बच्चों समेत चार....

राजगढ़। तीर्थनगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद वापस गुजरात लौट रहे लोगों की गाड़ी हाईवे पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल हुए पांच लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बृहस्पतिवार को राजगढ़ जनपद के पचोर में नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में तीर्थ नगरी अयोध्या में धार्मिक स्थलों का दर्शन पूजन कर सूरत जा रहे लोगों की गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।

अहमदाबाद जा रहे एक एंबुलेंस ड्राइवर तथा अन्य ट्रक ड्राइवरों ने जब इस हादसे को दिखा तो उन्होंने अपनी-अपनी गाड़ियां रोक कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
सामूहिक प्रयास करते हुए सभी ने दरवाजा तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पचोर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ड्राइवरों द्वारा निकाले गए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में कार सवार दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य ने शाजापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायल हुए पांच लोग राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।