पुल से नदी में गिरी कार- पुलिस की वर्दी में बरामद हुआ शव- गाड़ी की...

पुल से नदी में गिरी कार- पुलिस की वर्दी में बरामद हुआ शव- गाड़ी की...

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में हुए एक बड़े हादसे में बड़नगर रोड पर बने पुल के ऊपर से सफेद रंग की गाड़ी शिप्रा नदी में गिर गई है। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निगम और होमगार्ड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस की वर्दी में एक शव बरामद किया गया है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में बड़नगर रोड पर बने शिप्रा नदी के बड़े पुल से सफेद रंग की एक कार बेकाबू होकर नदी के भीतर गिर गई है।

बताया जा रहा है कि शिप्रा नदी के भीतर गिरी यह गाड़ी चक्र तीर्थ की तरफ से चलकर कार्तिक मेला मैदान की तरफ जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरफ, एसडीआरएफ, नगर निगम तथा होमगार्ड की टीमों ने नदी के भीतर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

रविवार की सवेरे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को शव बरामद हुआ है जो पुलिस की वर्दी में होना बताया जा रहा है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जूना सोमवारिया से बड़े पुल की तरफ आ रही सफेद रंग की कार अचानक से बेकाबू होकर उल्टे हाथ की तरफ दौड़ते हुए शिप्रा नदी में जा गिरी। फिलहाल गाड़ी का नंबर और इसमें सवार लोगों के संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।

उन्होंने बताया है कि रामघाट पर पानी का बहाव अत्यधिक तेज है, जिससे नदी के भीतर गिरी गाड़ी को तलाशने में दिक्कत आ रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top