सड़क पर खोले गड्ढे में गिरी कार- बीमार को ले जा रहा परिवार हादसे....

सड़क पर खोले गड्ढे में गिरी कार- बीमार को ले जा रहा परिवार हादसे....

सहारनपुर। बीमार महिला को लेकर जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। नगर पालिका परिषद की लापरवाही की वजह से सड़क पर बने गड्ढे में परिवार की कार गिर गई थी। किसी तरह बाल बाल बचा परिवार सुरक्षित बाहर निकल आया।

जनपद सहारनपुर के गांव जुखेडी के रहने वाले वीरेंद्र की मां की मंगलवार की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। वह अपनी मां को इलाज के लिए कार में सवार होकर गंगोह जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी, बच्चे और भाई भी मौजूद थे।

मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे जब उनकी कर डिग्री कॉलेज से गणेश चौक मार्ग पर पहुंची तो वह तकरीबन 11 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण बना गड्ढा नगर पालिका परिषद के ठेकेदार ने बोरिंग के काम के लिए खोदा था।

लेकिन मौके पर ना तो कोई चेतावनी पट्टी लगाई गई थी और नहीं गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग की गई थी। रात के समय अंधेरा होने की वजह से सड़क में उत्पन्न हुआ गड्ढा पानी भरने की वजह से दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते बीमार महिला को लेकर जा रही कार उस गड्ढे में जा गिरी।

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और परिवार ने किसी तरह अपनी बीमार मां को अस्पताल पहुंचाया।

बुधवार की सवेरे क्रेन की मदद से नगर पालिका परिषद की लापरवाही की वजह से गिरी कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर बड़ा आक्रोश है। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड करते हुए कहा है कि जल्दी ही इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top