नदी के पुल से नीचे गिरी कार-बाहर निकाली गई गाड़ी से नहीं मिला कोई

राजगढ़। दिन निकलते ही हुए हादसे में बेकाबू हुई कार काली सिंध नदी के पुल से नीचे गिर गई है। बाहर निकाली गई गाड़ी के भीतर से फिलहाल कोई नहीं मिला है।
शुक्रवार को राजगढ़ के सारंगपुर में हुए एक बड़े हादसे में सवेरे के समय बेकाबू हुई कार काली सिंध नदी के पुल से नीचे गिर गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के ऊपर से काली सिंध नदी में गिरी गाड़ी को गोताखोरों तथा क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया, छानबीन किए जाने पर गाड़ी के भीतर से कोई सवारी नहीं मिली है।
मौके पर पहुंची थाना प्रभारी आकांक्षा हांडा और ASI आनंदी लाल भिलाला पुलिस बल के साथ फिलहाल मामले की छानबीन करते हुए गाड़ी किन लोगों की है और घटना के वक्त इसमें कितने लोग सवार थे या गाड़ी जानबूझकर नदी में गिराई गई है? इस बात का पता लगाने में लगी हुई है।