गणेश विसर्जन जुलूस में मौत बनकर घुसी कार-ले उड़ी 3 की जान- दो दर्जन..

रायपुर। गणेश विसर्जन जुलूस में साक्षात मौत बनकर घुसी कार की चपेट में आकर तीन लोगों की जान चली गई है। कार की चपेट में आने से घायल हुए तकरीबन दो दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हादसा करने वाली कार के ड्राइवर को पुलिस ने दौड़ धूप कर हिरासत में ले लिया है।
बुधवार को मिल रही खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जशपुर जनपद के बगीचा थाना क्षेत्र के गांव जुरूदांड में मंगलवार की देर रात गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। ग्रामीणों की भीड़ गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए नाचती गाती तालाब की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो कार अपना कहर बरपाते हुए बेकाबू होकर गणेश विसर्जन जुलूस में घुस गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई। जुलूस में शामिल लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
इस भयावह हादसे में तीन लोगों की कार की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए बाइक से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में एक दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने भीड़ को रौंदते हुए कई लोगों को हवा में उछाल दिया।अंबिकापुर से कुनकुरी जा रही बोलेरो के ड्राइवर को ग्रामीणों ने दबोच कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस दौरान बोलेरो में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 19 वर्षीय अरविंद पुत्र तोबियश केरकेटा, 17 वर्षीय विपिन कुमार प्रजापति पुत्र देवनारायण और 32 वर्षीय खीरोवती यादव पत्नी हरीश यादव केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे और हालातो की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बताया है कि मेडिकल टीम के साथ नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है, जिससे घायलों को हर जरूरी सुविधा मिल सके।