ट्रैक्टर ट्राली में कार ने मारी टक्कर- भाकियू नेता के साथ बच्ची की मौत

ट्रैक्टर ट्राली में कार ने मारी टक्कर- भाकियू नेता के साथ बच्ची की मौत

बिजनौर। मुंडन संस्कार के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आई स्विफ्ट डिजायर ने टक्कर मार दी। हादसा होते की कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार भाकियू नेता तथा ट्रैक्टर ट्राली सवार 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवा कर एक तरफ किया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में रहने वाले दो परिवारों के तकरीबन 15 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे थे।

जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली जगदलपुर मंडावली के पास पहुंची तो उसी समय पीछे से आई स्विफ्ट डिजायर कार ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही स्विफ्ट डिजायर के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी अंकित नरवाल तथा ट्रैक्टर ट्राली सवार मनोज कुमार की 3 वर्षीय बेटी मिस्टी की मौत हो गई है।


हादसे में मौत का निवाला बने भाकियू नेता अंकित नरवाल थाना मंडावर क्षेत्र के गांव काजीवाला के रहने वाले थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों मृतकों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहन सड़क से हटवा कर अलग किया और यातायात को सुचारु किया।

Next Story
epmty
epmty
Top