चलते ट्रक में कार ने मारी टक्कर- पांच कारोबारियों की मौत

पटना। राजधानी में पटना- गया- डोभी फोरलेन हाईवे पर हुए बड़े हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई है। यह हादसा कारोबारियों की कार की ट्रक के साथ टक्कर होने से हुआ है। सभी मृतक कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों के कारोबारी थे।
बिहार के पटना- गया- डोभी फोरलेन स्थित परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईया मोड़ के पास बुधवार की देर रात हुए बड़े एक हादसे में कीटनाशक और कृषि उत्पादों से जुड़े पांच कारोबारियों की जान चली गई है। हादसा इतना भयंकर था कि कार ट्रक के साथ हुई टक्कर के बाद कर के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक के नीचे फंसी कार और उसके भीतर मौजूद लोगों के शव निकालने में जुट गई। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के दौरान सभी लोगों के शव कार के भीतर बुरी तरह से फंस गए थे।
हालात ऐसे हुए कि कटर और क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकालना पड़ा। घटना स्थल पर मौजूद थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया है कि मृतकों के पास मिले मोबाइल और कागजात के माध्यम से मृतकों की पहचान हुई है।