एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी कार-पिता व दो बेटों समेत 6 की मौत

एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी कार-पिता व दो बेटों समेत 6 की मौत

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए भयंकर हादसे में तेज रफ्तार ईको कार आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। इस हादसे में पिता और उसके दो बेटों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी और बेटी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भयंकर हादसे में राजधानी दिल्ली से चलकर आगरा जा रही ईको कार आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई।


टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के नीचे घुसी कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। काफी देर तक हादसे में घायल हुए लोग कार के भीतर की फंसे रहे।

मौके से होकर गुजर रहे राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के पास मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार को काटकर उसके भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इस घटना में पिता और उसके दो बेटों समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों में दो परिवारों के लोग शामिल है, एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top