भिड़ंत के बाद नहर में गिरी कार एवं बाईक- सात लोगों की जान जाने से..

भिड़ंत के बाद नहर में गिरी कार एवं बाईक- सात लोगों की जान जाने से..

नासिक। कार और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद दोनों के नहर में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए दो व्यक्तियों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महाराष्ट्र के नासिक जनपद में वाणी- डिंडोरी रोड पर नर्सरी के पास बाइक और कार के बीच जबरदस्त हादसा हो गया। टक्कर के बाद कार और बाइक नजदीक बह रही नहर में गिर गई।

स्थानीय लोगों की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में पहुंचाया। एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल भिजवाए गए लोगों में से डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

डिंडोरी कस्बे के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। यह बड़ा हादसा टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के नहर में गिरने की वजह से हुआ है।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top