शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा- परीक्षा कैंसिल..
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए एग्जाम को कैंसिल करने की मांग की और बताया कि परीक्षा में जमकर धांधली की गई है।
मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लेकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जो परीक्षा हुई थी उसमें धांधली की गई है, इसलिए परीक्षा को कैंसिल कराया जाए। अभ्यर्थी आयोग के नए अध्यक्ष प्रशांत कुमार से मुलाकात करते हुए अपनी डिमांड रखना चाहते थे। अभ्यर्थियों की डिमांड पर अध्यक्ष द्वारा तीन अभ्यर्थियों को अपनी बात रखने के लिए अंदर बुलवाया गया।
अध्यक्ष ने इन अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही परीक्षा को लेकर फैसला किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा इसी साल की 15 एवं 16 अप्रैल को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा के बाद से ही इस पर प्रश्न चिन्ह उठने लगे थे, अभ्यर्थी लगातार कई मर्तबा शिक्षा चयन आयोग के बाहर परीक्षा कैंसिल करने को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं।


