होटल में बुलाया-अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया- भाजपा नेता सहित तीन अरेस्ट

होटल में बुलाया-अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया- भाजपा नेता सहित तीन अरेस्ट

आगरा। जिले के टीपीनगर स्थित जैन होटल में एक युवक को बुलाकर युवती के साथज्ञ उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के मामले में न्यू आगरा पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व अधिकारी सहित तीन के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कारागार एक्सप्रेस में रवाना कर दिया है। बताया गया कि युवक से 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी सेक्टर आठ में रहने वाले युवक की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने उसे शादी कराने का झासा दिया और लड़की से मुलाकात कराने के लिये होटल में बुलाया। आरोप है कि होटल में युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर लिया। उसक बाद युवती ने युवक को निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद अपनी अश्लील वीडियो बनवाई। वीडियो बनाने के बाद युवक को होश में आने के बाद वीडियो दिखाई गई और उसे दुराचार के मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी।

पीडित युवक ने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शकील, विराट पिंकी, मनीष, सहानी और जैन होटल के कर्मचारी व संचालक को नामजद किया था। पुलिस ने गुरूवार को शकील को जेल भेजा था।

इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी का कहनाह कि अभियोग में वांछित मथुरा की रहने वाली पिंकी, मनीष सहानी और विराट को भी अरेस्ट कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। मनीष सिहानी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व पदाधिकारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top