1 महीने बाद खुले गंगा बैराज पुल से बसों ने भरा फर्राटा

बिजनौर। दिल्ली- पौड़ी हाईवे स्थित गंगा बैराज पुल को बसों के आवागमन के लिए खोले जाने से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों के साथ अन्य व्यक्तियों को भी भारी राहत मिली है। 6 सितंबर से भारी वाहनों को भी गंगा बैराज पुल के ऊपर से आवागमन की अनुमति की जानकारी मिल रही है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली- पौड़ी नेशनल हाईवे स्थित गंगा बैराज पुल के ऊपर से यात्री बसों का आवागमन शुरू हो गया है। पिछले महीने की 7 अगस्त से भारी वर्षा और गंगा में पानी के तेज बहाव के चलते गंगा बंद किए गए बैराज पुल के ऊपर से आज बसों का भी आवागमन शुरू हो जाने से रोजाना बिजनौर आने जाने वाले लोगों के साथ दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे पर बसों में सफर करने वाले लोगों को भारी राहत मिली है।
बुधवार को भारी वाहनों का ट्रायल सफल रहने के बाद आज बृहस्पतिवार से गंगा बैराज पुल को बसों के आवागमन के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है।

उल्लेखनीय है 6 अगस्त की रात बाकरपुर और हमीरपुर के बीच मालन का तटबंध टूट गया था, इससे नेशनल हाईवे 34 बैराज मार्ग पर कई फुट पानी खड़ा हो गया था। इसके बाद गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 21 और 22 के बीच गैप बढ़ने से गाड़ियों के गुजरने पर पुल में कंपन महसूस होने लगी थी, जिसके चलते सुरक्षा कारणों की वजह से गंगा बैराज पुल पर से होकर गुजरने वाले आवागमन पर ब्रेक लगाते हुए गाड़ियों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था।