हाईवे पर आग का गोला बनी बस- धूं धूं करके जली चलती बस

हाईवे पर आग का गोला बनी बस- धूं धूं करके जली चलती बस

जौनपुर। प्रयागराज हाईवे पर पैसेंजर लेकर दौड़ रही एसी बस अचानक से आग का गोला बनते हुए धूं धूं करके जल उठी। तकरीबन ढाई घंटे तक लगातार जलती रही बस की वजह से हाईवे पर जाम भी लग गया। आग इतनी भयंकर थी कि वह जलती बस के आसपास दुकानों तक पहुंच गई। बाद में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बस में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक बस जलकर राख हो चुकी थी।

बुधवार को जौनपुर- प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगढ़ के सिकरारा क्षेत्र स्थित गुलजारगंज बाजार में राजधानी दिल्ली से चलकर आ रही वातानुकूलित बस अचानक से आग का गोला बन गई। यात्री बस में आग लगते ही पैसेंजर सुरक्षित रूप से तुरंत बाहर निकल गए।


बस में लगी आग लगातार ढाई घंटे तक अपना रौद्र रूप दिखाती रही। बस में लगी आग इतनी भयंकर थी कि वह गाड़ी के आसपास स्थित दुकानों तक पहुंच गई। स्थानीय दुकानों में रखी गुड़िया भी आग की चपेट में आ गई।

घटना के समय बस के भीतर तकरीबन 15 पैसेंजर सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने गाड़ी में लगी आग पर पानी काबू पाया। लेकिन उस समय तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top