बाइक के साथ टक्कर के बाद बस में लगी आग- सवारियों में चीख पुकार

हाथरस। हाईवे पर हुई भयंकर हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। डंपर के नीचे बाइक और उस पर सवार युवक के फंसने के बावजूद ड्राइवर बस को दौड़ाता रहा। कुछ दूर जाकर जैसे ही ड्राइवर ने बस रोकी, वैसे ही बाइक की टंकी फट गई और चिंगारी से दोनों गाड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया है।
आगरा- अलीगढ़ हाईवे पर सासनी में हुए बड़े हादसे में फाउंड्री नगर डिपो आगरा की बस अलीगढ़ से यात्रियों को लेकर हाथरस की तरफ आ रही थी, जैसे ही यह गाड़ी सासनी में पहुंची तो इसी दौरान बाइक के साथ रोडवेज बस की टक्कर हो गई।
इस टक्कर में थाना सादाबाद क्षेत्र के बहादुरपुर भूप के रहने वाले हरेंद्र सिंह की मौत हो गई। लेकिन इस दौरान हरेंद्र और उसकी बाइक रोडवेज बस के नीचे डंपर में फंस गई। इसके बावजूद ड्राइवर गाड़ी को दौड़ाता रहा।
तकरीबन 300 मीटर दूर जाकर जब ड्राइवर ने बस रोकी तो इसी दौरान डंपर में फंसी बाइक की टंकी फट गई। इस दौरान उठी चिंगारी से बस और बाइक में आग लग गई।
बस में आग लगते ही यात्री उसके खिड़की दरवाजे तोड़ते हुए बाहर कूद पड़े। चालक भी बस से कूद कर दूर भाग गया। थोड़ी ही देर में आग की भयानक लपटों ने दोनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस आग में बंपर के नीचे फंसा युवक भी जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तकरीबन आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाइवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और थाना पुलिस ने आग बुझाने के बाद दोनों गाड़ियों को हाईवे से हटवाया और यातायात को सुचारु किया।