हाइवे पर चलती बस में लगी आग - 50 यात्री बाल-बाल बचे

हाइवे पर चलती बस में लगी आग - 50 यात्री बाल-बाल बचे

गौतमबुद्धनगर। यमुना एक्सप्रेसवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लुधियाना से आगरा जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। घटना दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, लेकिन सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दनकौर पुलिस ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि बस में रखा सामान जलकर राख हो गया।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे के करीब यह बस यमुना एक्सप्रेसवे के 48 किलोमीटर माइलस्टोन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान बस की छत पर रखे सामान से धुआं उठता दिखा। कुछ ही मिनटों में धुआं तेज हो गया और आग की लपटें उठने लगीं।

बस चालक ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका और यात्रियों को बाहर निकालने का निर्देश दिया।

यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

दमकलकर्मियों ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बस का अधिकांश हिस्सा जल चुका था, लेकिन चालक की सूझबूझ से किसी की जान नहीं गई।

दनकौर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग छत पर रखे बैग में शॉर्ट सर्किट या सिगरेट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिकारी और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top