नर्मदा परिक्रमा को जा रही श्रद्धालुओं की बस पलटी- 30 से भी ज्यादा..

बड़वानी। नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के पलट जाने से मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई है, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में फंसे घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया।
शुक्रवार को बड़वानी जनपद के खेतिया थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के रहने वाले श्रद्धालु इंदौर से बस में सवार होकर ओंकारेश्वर और बड़वानी होते हुए नर्मदा परिक्रमा के लिए प्रकाश जा रहे थे।

खेतिया और पाटी के बीच बायगौर में पहुंचते ही बेकाबू हुई बस सड़क पर पलट गई, गाड़ी के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार बच गई, हादसा होने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
खेतिया और पाटी थाना प्रभारी तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया।
गंभीर रूप से घायल हुए पांच यात्री जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं, इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।











