सिग्नल पर 8 गाड़ियों के साथ बस ने लेडी डॉक्टर को कुचला- मौके पर भगदड़

सिग्नल पर 8 गाड़ियों के साथ बस ने लेडी डॉक्टर को कुचला- मौके पर भगदड़

भोपाल। रेड सिग्नल पर आकर रुकी गाड़ियों में पीछे से आई बेकाबू स्कूल बस ने टक्कर मार दी। आगे खड़ी गाड़ियों को कुचलते हुए आगे बढी बस की चपेट में आकर स्कूटी पर बैठी युवती बस की टक्कर से उछली और स्कूटी समेत बस के अगले हिस्से में फंस गई। इंटर्नशिप कर रही लेडी डॉक्टर की इस हादसे में मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश की राजधानी बाणगंगा चौराहे पर तेज रफ्तार के साथ आ रही स्कूल ने रेड सिग्नल पर खड़ी 8 गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस हादसे में इंटर्नशिप कर रही लेडी डॉक्टर की मौत हो गई है। आधा दर्जन घायल हुए लोगों में दो की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग निकला।

घटना के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रेड सिग्नल के दौरान बाणगंगा चौराहे पर गाड़ियां आकर रूकती है, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आई स्कूल बस रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को कुचलते हुए आगे बढ़ जाती है।

इस दौरान बस के ठीक सामने खड़ी स्कूटी पर सवार युवती बस की टक्कर से उछलते हुए स्कूटी समेत बस के अगले हिस्से में फंस जाती है। बेकाबू हुई बस के साथ तकरीबन 50 फीट घिसटने के बाद स्कूटी बस के अगले हिस्से से निकल जाती है तो युवती अगले पहिए के नीचे आ जाती है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त रेड सिग्नल पर दर्जन भर वाहन खड़े हुए थे, इसी दौरान पीछे से आई स्कूल बस का ड्राइवर हटो हटो चिल्ला रहा था।

इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कुछ सेकेंड के भीतर बेकाबू बस लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लेडी डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top