स्टेट बैंक में सेंधमारी- 10 किलो सोना व 38 लाख रुपए किए गायब

अमरावती। बिना सुरक्षाकर्मियों वाली भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश तकरीबन 10 किलोग्राम सोना और 38 लाख रुपए की नगदी समेटकर फरार हो गए हैं। एसबीआई की शाखा में चोरी की इस बड़ी वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जनपद के गांव थुमुकुंटा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर धावा बोलते हुए सोमवार की रात घुसे चोर बैंक को खंगालकर तकरीबन 10 किलोग्राम सोना और 38 लाख रुपए नकद समेटकर फरार हो गए हैं।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हिंदूपुर उप विभाग पुलिस अधिकारी केवी महेश ने घटनास्थल और मामले की छानबीन के बाद बताया है कि चोरी की यह घटना रात लगभग 2:00 बजे बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई है।
हालातों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बैंक के भीतर घुसे चोर लगभग 2 घंटे तक बैंक को खंगालते रहे थे। पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि भारतीय स्टेट बैंक की इस शाखा की सुरक्षा के लिए कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किया गया है।