बच्चों की तिरंगा रैली पर सांडों का हमला-15 घायल- 4 के पैर में फ्रैक्चर

बच्चों की तिरंगा रैली पर सांडों का हमला-15 घायल- 4 के पैर में फ्रैक्चर

नागौर। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर निकाली जा रही बच्चों की तिरंगा रैली पर दो सांडों ने हमला कर दिया। बीच बाजार दो सांड बच्चों के बीच से होकर भागते हुए निकले। इस हादसे में घायल हुए 15 स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, इनमें से चार बच्चों के पैर में फ्रैक्चर आया है।

बृहस्पतिवार को नागौर जनपद के मेड़ता के रैण कस्बे में सवेरे तकरीबन 11:00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर तिरंगा रैली निकाली जा रही थी। रैली निकालते हुए बच्चे जिस समय मुख्य बाजार में पहुंचे तो अचानक दो सांडों ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

रैली के साथ चल रहे स्कूली स्टाफ ने बच्चों को सांडों से बचाने को अपनी पूरी ताकत झोंक दी, इस दौरान मची भगदड़ की वजह से बच्चे एक दूसरे के ऊपर गिर गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग तुरंत भागते सांडों की चपेट में आकर घायल हुए बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे।

जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र बिश्नोई ने अपनी टीम के साथ घायल हुए बच्चों का उपचार शुरू किया। घायल हुए 15 बच्चों में चार बच्चों के पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली है। जिन्हें मेड़ता उप जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जिन्हें मेड़ता उप जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top