रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर चली दनादन गोलियां- बैनामा कराने आए दो लोग..

रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर चली दनादन गोलियां- बैनामा कराने आए दो लोग..

प्रतापगढ़। रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर दिनदहाड़े गोलियां चलने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से दहशत पसर गई। चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर बैनामा कराने आए दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


सोमवार को प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्री दफ्तर पर आदित्य और अरुण नामक दो व्यक्ति बृजेश तिवारी के साथ जमीन का बैनामा करने के लिए आए थे।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दिनदहाड़े रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर गोलियां चलने से दफ्तर में आए अन्य लोगों के साथ तहसील और इलाके में अफरा तफरी मच गई।


फायरिंग की चपेट में आकर आदित्य और अरुण घायल हो गए, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए पहुंचाया।

स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े अंजाम दी गई फायरिंग की घटना का आरोप ब्लॉक प्रमुख और उनके सहयोगियों पर लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top