शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में चली गोलियां-पब्लिक ने मौके से भाग कर ...

लखीसराय। नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ के दौरान गोलीबारी होने से मौके पर मौजूद लोगों के अलावा आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी हो मच गई। गोली चलाने की इस घटना में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखीसराय जनपद के बडहिया नगर परिषद क्षेत्र के बाहापर में शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सोमवार की देर रात वार्ड संख्या 9 के रहने वाले निरंजन सिंह के पुत्र शिवम कुमार और ललित कुमार सिंह के पुत्र सत्यम कुमार यज्ञ स्थल पर चल रहे भंडारे में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक यज्ञ और भंडारा स्थल पर किसी बात को लेकर शिवम और सत्यम की कुछ लोगों के साथ बहस हो गई। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किए गए हस्तक्षेप से उस समय तो मामला शांत हो गया। आरोप है कि इसके थोड़ी देर बाद ही मौके पर पहुंचे युवकों के झुंड ने आपसी विवाद के बाद पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। तकरीबन चार राउंड फायर किए जाने से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई
हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी की चपेट में आकर शिवम और सत्यम घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शिवम की हथेली और सत्यम के चेहरे पर गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया है।