मस्जिद के बाहर पुलिस पर पथराव करने वालों के घर अब गरजे बुलडोजर

मस्जिद के बाहर पुलिस पर पथराव करने वालों के घर अब गरजे बुलडोजर
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। मस्जिद के बाहर पुलिस पर हुई पथराव की घटना के बाद एक्शन में आए प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही शुरू करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर ऑपरेशन चलाया। कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, जिससे किसी भी तरह की कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।

राजधानी के चौंमू इलाके में कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद के दौरान अंजाम दी गई हिंसा की घटना में पुलिस पर पथराव किया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल होकर अस्पताल में एडमिट होने को मजबूर हुए थे। मस्जिद के बाहर पुलिस पर हुए पथराव की घटना के बाद पुलिस ने की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू की और नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण की जांच तेज कर दी गई थी। प्रशासन के मुताबिक चौमू इलाके के इमाम चौक क्षेत्र में लंबे समय से सरकारी और सार्वजनिक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत मिल रही थी।

की गई जांच के बाद नगर परिषद द्वारा तकरीबन दो दर्जन लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें निर्धारित किए गए समय के भीतर नोटिस का जवाब देने और किए गए अतिक्रमण को खुद हटाने के निर्देश दिए थे ।नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद अब प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई है। चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है, जो गलत है उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top