KGMU में अब फिर चले बुलडोजर- कई साल से झुग्गियां बनाकर..

लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अतिक्रमण के खिलाफ आज एक बार फिर से बुलडोजर कार्यवाही की जा रही है। तकरीबन डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाया जा रहा है। अतिक्रमण कार्यों को केजीएमयू प्रशासन की ओर से पहले की नोटिस दिया गया था।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में तकरीबन 6 महीने बाद एक बार फिर से बुलडोजरों की एंट्री हुई है।

परिसर में हुए अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही बुलडोजर कार्रवाई के अंतर्गत तकरीबन डेढ़ एकड़ जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया जा रहा है।

अतिक्रमणकारियों को केजीएमयू प्रशासन की ओर से पहले की नोटिस दिया गया था। अब बुलडोजर कार्यवाही के बाद अतिक्रमणकारियों ने कहा है कि उनके पास घर नहीं है, अब वह कहां जाएंगे?

केजीएमयू परिसर में 6 महीने बाद एक बार फिर से बुलडोजर चल रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन को तकरीबन 3 महीने पहले कैबिनेट से प्रपोजल अप्रूव कराकर केजीएमयू के हवाले किया गया था। उसी समय से केजीएमयू की तरफ से बेदखली के कार्रवाई शुरू की गई थी।