तौकीर के करीबी के मैरिज हॉल पर दहाड़ रहे बुलडोजर- करोड़ों की आलीशान..
बरेली। आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद में कूदने के बाद जेल भेजे गए तौकीर रजा के करीबी के मैरिज हॉल को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किया जा रहा है। अपराह्न तक करोड़ों की आलीशान बिल्डिंग का 30% हिस्सा तोड़ा जा चुका है।
मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम तीन बुलडोजर साथ लेकर मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग के मैरिज हॉल पर पहुंची। बरेली विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव दीपक, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक और तीन थानों की फोर्स की मौजूदगी के बाद बुलडोजरों ने गर्जना शुरू किया।
करोड़ों रुपए की आलीशान बिल्डिंग पर बुलडोजर लगातार जमकर दहाड़े। 800 गज जमीन में फैले दो मंजिला मैरिज हॉल में पांच कमरों के अलावा नीचे एक छोटा और ऊपर एक बड़ा हाल है। 5 साल पहले इस आलीशान बिल्डिंग को बनाने में तकरीबन 5 करोड रुपए का खर्च आया था। मगर बरेली विकास प्राधिकरण से इस मैरिज हॉल का नक्शा पास करना मालिकों ने उचित नहीं समझा था। बरेली में दंगा होने के बाद वाजिद बेग का नाम सामने आने के बाद 6 अक्टूबर को इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था। 10 दिसंबर को हाईकोर्ट पहुंचे वाजिद की गुहार पर अदालत ने सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर निर्धारित की थी, मगर बरेली विकास प्राधिकरण के वकील नहीं पहुंचे, अब 7 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी।
मंगलवार को अपराह्न तक करोड़ों की आलीशान बिल्डिंग का 30% हिस्सा बुलडोजरों द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है, मुख्य बिल्डिंग को ढहाने का काम चल रहा है। मैरिज हॉल के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है।


