फागू शाह बाबा की मजार पर बुलडोजर गर्जना- पशुचर भूमि पर बने ....

सिद्धार्थ नगर। इलाके में धारा- 144 लागू करते हुए भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच फागू शाह बाबा की मजार को बुलडोजर कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है। जमींदोज की गई मजार का निर्माण पशुचर भूमि पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से किया गया था।
मंगलवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के बदलिया गांव में एसडीएम डुमरियागंज राजेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश वर्मा ने आरएएफ, पीएसी तथा कई थानों की पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में फागू शाह बाबा की मजार को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवा दिया है, सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके को सील करते हुए कार्यवाही से पहले धारा 144 लागू कर दी गई थी।

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया था।
प्रशासन की सखती का यह असर रहा कि इलाके में ना तो कोई विरोध प्रदर्शन हुआ और ना ही किसी प्रकार की छोटी-मोटी झड़प की घटना हुई। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।