छांगुर बाबा की किलेनुमा कोठी पर बुलडोजर की फिर गर्जना-कई थानों..

बलरामपुर। धर्मानांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की कोठी पर लगातार दूसरे दिन गरज रहे बुलडोजर किलेनुमा कोठी को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं। उतरौला में बनी कोठी के ध्वस्तीकरण के दौरान कई थानों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद है।
बुधवार को बलरामपुर के उतरौला में धर्मानांतरण के मास्टरमाइंड बताये जा रहे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की किलेनुमा कोठी को एक बार फिर से बुलडोजरों ने ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर छांगुर बाबा की किलेनुमा कोठी पर पहुंची है, जहां तक लाल निशान लगे हुए हैं, बुलडोजर वहां तक के हिस्से को जमींदोज करने में लगे हुए हैं।

उधर धर्मानांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के विरुद्ध की जा रही इस बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा है कि छांगुर बाबा जैसे इंसान के नाम पर एक कलंक है, ऐसे लोगों का हश्र बहुत ही बुरा होगा।

उधर उतरौला में एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने कहा है कि आज भी 9 बुलडोजर की सहायता से छांगुर बाबा की कोठी को अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया है कि मंगलवार की शाम को कोठी में बने 20 कमरों के अलावा 40 फीट लंबे हाॅल को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किया गया था।