मछली के परिवार की 3 मंजिला कोठी पर चला बुलडोजर- JCB व पोकलेन..

मछली के परिवार की 3 मंजिला कोठी पर चला बुलडोजर- JCB व पोकलेन..

भोपाल। ड्रग तस्करी और बलात्कार के मामले के आरोपी यासीन एवं शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी पर बुलडोजर चलाते हुए उसे जमींदोज किया जा रहा है। तकरीबन 15000 स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई इमारत को गिराने में जेसीबी एवं पोकलेन मशीन लगी हुई है।


बृहस्पतिवार को एसडीएम विनोद सोनकिया की अगवाई में नगर निगम और भारी पुलिस फोर्स के साथ राजधानी में ड्रग तस्करी और बलात्कार के मामले के आरोपी यासीन एवं शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निगम का दस्ता जेसीबी और पोकलेन मशीनों के साथ 15000 स्क्वायर सरकारी स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई यासीन और शाहवर मछली परिवार की तीन मंजिला इमारत को जमींदोज करने में लगा हुआ है।


सवेरे 11:00 बजे शुरू की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले कोठी में रखे सामान को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ध्वस्त की जा रही इमारत सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई थी, इसलिए पूरी इमारत को तोड़ा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली की भी पुलिस द्वारा अरेस्टिंग की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top