रात के अंधेरे में बुलडोजर कार्यवाही- वकीलों की कुर्सी मेज व दुकानें..

रात के अंधेरे में बुलडोजर कार्यवाही- वकीलों की कुर्सी मेज व दुकानें..

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने फ्लाईओवर के नीचे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ आधी रात को की गई बुलडोजर कार्यवाही में वकीलों की कुर्सी मेज तथा दुकानों को हटा दिया गया। यह मामला पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में चल रहा था।

संगमनगरी में नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थित फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों के साथ वकीलों की कुर्सी मेजों को हटा दिया गया है।

सैकड़ों वकीलों ने फ्लाईओवर के नीचे कब्जा करते हुए वहां कुर्सी मेज आदि लगाकर एक तरह से वहां पर अपनी दुकान का ठिकाना बना लिया था। यहीं पर वादकारियों से बातचीत होती थी, इससे आसपास का इलाका भरा रहता था और यातायात में भी बाधा बनती थी।

फ्लाईओवर के नीचे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कई बार की गई कोशिश वकीलों के विरोध की वजह से परवान नहीं चढ़ सकी थीं।

रविवार को आधी रात के बाद योजनाबद्ध तरीके से नगर निगम और पुलिस के अमले ने मौके पर पहुंच कर हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे रखी सैकड़ों अधिवक्ताओं की कुर्सी एवं मेज हटाने के साथ सड़क किनारे अतिक्रमण करके खोली गई दुकानों को भी हटा दिया है।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कई थानों की फोर्स तथा पीएसी के जवान मौके पर तैनात रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top