बुलडोजर एक्शन जारी- तौकीर के करीबी का 5 करोड़ का मैरिज हॉल जमींदोज

बरेली। आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर महानगरों की सड़कों पर हुए बवाल के बाद से लगातार एक्शन में चल रही पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई आज भी जारी रही। बवाल के सूत्रधार होना बताए जा रहे मौलाना तौकीर रजा के करीबी का 5 करोड़ का मैरिज हॉल बुलडोजरों ने पूरी तरह से जमींदोज कर दिया है। बुलडोजर से अब बाकी बचे हिस्से को ध्वस्त किया जा रहा है।
रविवार को महानगर में तौकीर रजा के करीबी डॉक्टर नफीस के मैरिज हॉल पर लगातार दूसरे दिन भी बुलडोजर चल रहे हैं, बिल्डिंग के बचे हिस्से को जहां दो बुलडोजर नीचे गिराने में लगे हैं वहीं मजदूर भी हथोड़ा बजाकर मैरिज हॉल को ध्वस्त कर रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक रविवार की शाम तक 10000 स्क्वायर फीट में तकरीबन 5 करोड रुपए की लागत से बने डॉक्टर नफीस के मैरिज हॉल को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया जाएगा।
प्रशासन का दावा है कि ध्वस्त किया जा रहा मैरिज हॉल सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से निर्मित किया गया था। फिलहाल मौके पर तकरीबन एक सैकड़ा पुलिसकर्मी मौजूद रहकर अपनी निगरानी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचवा रहे हैं।
उधर स्वास्थ्य विभाग ने बरेली में बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन के निशाने पर आए डॉक्टर नफीस के खान ऑप्टिकल्स को सील कर दिया है, आरोप है कि खान ऑप्टिकल्स का संचालन डॉक्टर नफीस द्वारा बगैर डिग्री के किया जा रहा था।