सांड ने सींगो से उछाल बुजुर्ग की रीड की हड्डी तोड़ी- ऑटो रिक्शा से...

जयपुर। घर से निकलकर बाजार जा रहे 75 साल के बुजुर्गों को पीछे से आए सांड ने अपने सींगो पर उछाल कर सड़क पर गिरा दिया, बुजुर्ग के चीखने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने तुरंत बुजुर्ग को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनकी रीढ की हड्डी में गंभीर चोट होना पाई गई है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के खारी बावड़ी गणेश जी मंदिर के पास हुए बड़े हादसे में मुरलीधर मंदिर के पास सोनारवाड़ा में रहने वाले 75 वर्षीय मोहनलाल पुत्र पूर्ण माझी सोनी घर से निकलकर बाजार की तरफ जा रहे थे।

जैसे ही बुजुर्ग गणेश जी मंदिर से कुछ कदम आगे बढ़े तो उसी समय पीछे से आए आवारा सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। सांड ने बुजुर्ग को सींगो पर उछलते हुए जोर का झटका दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े।
बुजुर्ग के मुंह से निकली चीख को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सड़क पर तड़प रहे बुजुर्ग को उठाकर ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी रीढ की हड्डी में गंभीर चोट आना बताया है।


