भैंसा बोगी एवं ई रिक्शा में टक्कर- बुजुर्ग की मौत- युवक घायल

मुजफ्फरनगर। रामराज- हुसैनपुर मार्ग पर हुए हादसे में भैंस बोगी के साथ हुई टक्कर में ई रिक्शा में सवार बुजुर्ग की मौत हो गई है, घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मार्ग पर हुसैनपुर के पास हुए हादसे में भैंसा बोगी ने सामने से आ रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, यह हादसा उस समय हुआ जब हुसैनपुर गांव का रहने वाला बुजुर्ग रामपाल पुत्र हिम्मत बुधवार को किसी काम से रामराज आया था और देर शाम ई रिक्शा में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था।
भैंस बोगी से हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गई। हादसे में घायल हुए युवक अंकुर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। डॉक्टर ने रामपाल को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


