BSF की सियालकोट में बड़ी कार्यवाही- आतंकी लॉन्च पैड तबाह- आर्मी कैंप..

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के मध्य अमृतसर खासा कैंट के आसपास पाकिस्तान ड्रोन दिखाई दिए हैं। उधर सीमा सुरक्षाबल ने पाकिस्तान के ऊपर बड़ी कार्यवाही करते हुए सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान आर्मी के एक कैंप को भी खत्म कर दिया गया है।
शनिवार को एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से देश के कई शहरों में दुस्साहस भरे हमले शुरू किए गए हैं, जबकि सीमा सुरक्षा बल ने अपनी जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैदू को अटैक कर तबाह कर दिया है। इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी के एक कैंप का भी बीएसएफ के जवानों ने खत्म कर दिया है।
बीएसएफ की तरफ से कहा है कि हमने संयमित रूप से कार्यवाही करते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स के कैंप को तबाह किया है, इसके साथ ही सियालकोट के लूनी में मौजूद आतंकी लांच पैड को तबाह कर दिया है।