लूटपाट के बाद BSF जवान का मर्डर- ठाकुर जी की मूर्ति के साथ लाखों के..

लूटपाट के बाद BSF जवान का मर्डर- ठाकुर जी की मूर्ति के साथ लाखों के..

मथुरा। घर के भीतर घुसे लुटेरों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान के हाथ पर बांधने के बाद हत्या कर दी और घर के भीतर से ठाकुर जी की मूर्ति समेत लाखों रुपए की कीमत के जेवरात तथा दो पहिया वाहन लूट कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम में गठित की है। पुलिस ने बीएसएफ के पूर्व जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मथुरा के कुंजेरा रोड पर मौहल्ला राधा कुंड बघेल के पास बनी गोपी बिहार कॉलोनी में छोटे भाई के पास रह रहे बीएसएफ के रिटायर्ड जवान 56 वर्षीय विनोद कृष्ण दास पांडे पुत्र गणेश दत्त पांडे के ऊपर बीती रात घुसे बदमाशों ने हमला बोल दिया और बदमाशों ने बीएसएफ के पूर्व जवान के हाथ पर बांधने के बाद उनकी हत्या कर दी।

इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने घर को खंगालते हुए वहां से ठाकुर जी की मूर्ति के अलावा सोने चांदी के जेवरात अपने कब्जे में किये और जाते समय घर के दो पहिया वाहन भी अपने साथ ले गए।

लूट और मर्डर की इस वारदात का बुधवार की देर शाम उस समय पता चला जब पूरे दिन घर में कोई हलचल नहीं होने पर नजदीक में रहने वाले विष्णु दास बाबा उनके घर में घुसे। मकान का रसोई घर खुला हुआ पड़ा था और उसमें विनोद की लाश पड़ी हुई थी।

उल्टे पड़े विनोद के हाथ पैर बंधे हुए थे। उन्होंने शोर मचाया तो मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने घटनास्थल की गंभीरता के साथ छानबीन की।

लूट और मर्डर की वारदात की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की चार टीम में गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मर्डर और लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस में फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top