सड़क हादसे में भाई बहन की मौत- परिवार में मचा कोहराम

सड़क हादसे में भाई बहन की मौत- परिवार में मचा कोहराम

बांदा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक की चपेट में बाइक सवार सगे भाई बहन की मृत्यु हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह ने बताया कि कनवारा गांव के बरुआ डेरा निवासी श्यामू यादव अपने छह वर्षीय पुत्र शिवा और तीन वर्षीय पुत्री प्रियंका को लेकर मोटरसाइकिल से बांदा आ रहे थे कि कनवारा बाईपास चौराहे की निकट एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीनों बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें तत्काल चिकित्सा के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। जहां शिवा और प्रियंका की मृत्यु हो गई। घटना में घायल श्यामू का उपचार जिला अस्पताल में जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की। साथ ही ट्रक सहित चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top