रिश्वतखोरी ने करवा दी फजीहत-SSP ने सस्पेंड किया दरोगा

रिश्वतखोरी ने करवा दी फजीहत-SSP ने सस्पेंड किया दरोगा

आजमगढ़। रिश्वतखोरी की आदत ने दरोगा की बुरी तरह से फजीहत करवा दी है। जेल भेजने की धमकी देकर 5000 रुपए की अवैध वसूली करने वाले सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत तीन लोगों को जेल भेजने की धमकी देते हुए चार्ज शीट लगाने के नाम पर₹5000 की रिश्वत लेने वाले दरोगा लाल बहादुर को सस्पेंड कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए दरोगा पर आरोप है कि पुरानी रंजिश से जुड़े मारपीट के एक मामले में तीन अभियुक्तों को जेल भेजने की धमकी देते हुए चार्ज शीट लगाने के नाम पर उनसे रिश्वत की डिमांड की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीर कदाचार माना, इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ देवगांव कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार, अवैध धन की उगाही और किसी भी तरह की अनैतिक वसूली को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के मामलों में सख्त एवं तात्कालिक कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top