दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़- ट्रांसपोर्ट कारोबारी का अपहरण- गर्दन पकड़..

दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़- ट्रांसपोर्ट कारोबारी का अपहरण- गर्दन पकड़..
  • whatsapp
  • Telegram

कोटपूतली। ट्रांसपोर्ट कारोबारी के दफ्तर में घुसे बदमाशों ने पहले तो जमकर तोड़फोड़ की और फिर ट्रांसपोर्ट कारोबारी की गर्दन पकड़कर उसे अपने साथ ले गए। कारोबारी के किडनैप की सूचना मिलते जिले भर की नाकेबंदी करने वाली पुलिस ने आरोपियों के साथ किडनैप किए गए कारोबारी की तलाश शुरू कर दी है।

मंगलवार को कोटपूतली बहरोड जनपद के डीएसपी राजेंद्र ने बताया है कि हाईवे पर डेंटल कॉलेज के पास स्थित एमजी मोटर्स के दफ्तर में सोमवार की देर रात घुसे बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने और उसके मालिक भीम सिंह शेखावत का किडनैप कर लिए जाने की जानकारी पुलिस को हासिल हुई थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि कारोबारी का अपहरण करने के लिए आए बदमाश गाड़ियों में सवार होकर आए थे और दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ करने के बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारी भीम सिंह को बदमाश पकड़कर हरियाणा की तरफ ले गए।

उन्होंने बताया है कि किडनैप किए गए कारोबारी की बरामदगी के लिए हरियाणा पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी देकर उसे अलर्ट कर दिया गया है।

पुलिस ने अपहरण कर्ताओं की धरपकड़ के लिए जिले भर की नाकेबंदी भी कराई। ट्रांसपोर्ट कारोबारी को देर रात बावल के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया गया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके और वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।

अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top