उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर ब्रेक- यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने...

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए चार धाम यात्रा पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है, यात्रियों को विभिन्न स्थानों पर रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रविवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जग प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस और प्रशासन को चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकास नगर में ही रोकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिस रास्ते में कोई बड़ा हादसा नहीं हो।
इस बीच उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग पर हुई बादल फटने की घटना से निर्माणाधीन होटल की साइट को भारी नुकसान पहुंचा है, इस प्राकृतिक हादसे के बाद वहां रह रहे आठ नौ मजदूर लापता हो गए हैं।