लाल किले की सुरक्षा में सेंध- परिसर से एक करोड़ का कलश चोरी

लाल किले की सुरक्षा में सेंध- परिसर से एक करोड़ का कलश चोरी

नई दिल्ली। राजधानी के लालकिले की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बदमाश ने अपने हाथ के हुनर को दिखाते हुए जैन शिविर से एक बेशकीमती कलश चोरी कर लिया। एक करोड रुपए की कीमत का होना बताई जा रहे सोने से बने इस कलश पर 150 ग्राम हीरे माणिक्य और पन्ने जड़े हैं।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन शिविर के भीतर से बेश कीमती कलश चोरी होने का मामला सामने आया है। 2 सितंबर की होना बताई जा रही यह घटना जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बड़ी चालाकी और सफाई के साथ अंजाम दी गई है।


दिल्ली पुलिस की ओर से 6 सितंबर को दी गई जानकारी के बाद कलश चोरी के मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कारोबारी सुधीर जैन रोजाना जैन शिविर में पूजा अर्चना के लिए कलश को साथ लेकर आते थे।

पिछले मंगलवार को भी वह पूजा के लिए कलश को साथ लेकर आए थे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे, जिस समय लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया जा रहा था तो इस दौरान फैली अफरातफरी का फायदा उठाते हुए चोर ने बडे आराम के साथ कलश को मंच से गायब कर दिया।

पुलिस द्वारा खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध की गतिविधियां दिखाई दी है। पुलिस का दावा है कि उसकी पहचान कर ली गई है और अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top