सपा मुखिया की सुरक्षा में सेंध- पुलिस को धक्का व कोहनी मारकर मंच...

आजमगढ़। नए घर के गृह प्रवेश की पूजा के बाद मंच पर बैठे सपा मुखिया अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक हुई है। भीड़ से एक युवक अचानक पहुंचा और पुलिस वालों को कोहनी मारकर बेरिकेडिंग फांदते हुए मंच के नजदीक तक पहुंच गया। मंच के करीब पुलिस के अन्य जवानों ने उसे घेर लिया, जिससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
बृहस्पतिवार को आजमगढ़ में अपना नया घर बनाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में उस समय चूक हो गई है, जब पूर्व मुख्यमंत्री नए घर के गृह प्रवेश की पूजा के बाद मंच पर बैठे हुए थे।

इसी दौरान भीड़ में से निकलकर अचानक पहुंचा युवक बेरिकेडिंग को फांद गया। इस दौरान पुलिस वालों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह उन्हें धक्का देकर और कोहनी मारते हुए मंच के पास तक पहुंच गया।
मंच के नजदीक तैनात अन्य पुलिस के जवानों ने उसे घेर लिया तो वह वहीं पर लेट गया और हाथ जोड़कर नारेबाजी करने लगा।
पुलिस वालों ने जैसे तैसे उसे वहां से हटाकर अपने कब्जे में लिया। बेरिकेडिंग फांदकर मंच के नजदीक तक पहुंचा युवक कौन है? अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।