संसद की सुरक्षा में सेंधमारी-दीवार कूदकर अंदर पहुंचा व्यक्ति

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी-दीवार कूदकर अंदर पहुंचा व्यक्ति

नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी करने का मामला सामने आया है। रेल भवन के पास दीवार कूद कर संसद भवन में गरुड़ द्वार तक पहुंचे शख्स को सुरक्षा कर्मियों ने दबोच लिया है, जिससे अब पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार को सवेरे तकरीबन 6:30 बजे हुई संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी के अंतर्गत एक व्यक्ति रेल भवन के पास खड़े पेड़ की मदद से दीवार पर चढ़ा और संसद भवन के अंदर कूद गया, घटना के समय संसद में भीतर कोई सांसद मौजूद नहीं था, क्योंकि संसद का मानसून सत्र बृहस्पतिवार को ही खत्म हो गया था।

रेल भवन के पास खड़े पेड़ के सहारे दीवार कूद कर संसद भवन में घुसा व्यक्ति जब गरुड़ द्वार तक पहुंच गया तो इसी दौरान संसद की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की उसके ऊपर नजर पड़ गई, जिसके चलते सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे दबोच लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से अब पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top