चार धाम यात्रा पर लगा ब्रेक- बोले सीएम यात्रा मार्ग सुरक्षित होने पर..

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के रौद्र रूप को देखते हुए चार धाम यात्रा पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होगा, उस समय तक यात्रा शुरू नहीं की जाएगी।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के रौद्र रूप को देखते हुए जग प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार के लिए श्रद्धालुओं की जान अत्यंत कीमती है, जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा, उस समय चार धाम यात्रा आगे के लिए शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बुधवार की रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता बंद हो गया था, इस दौरान 40 से अधिक श्रद्धालु रास्ते में फंस गए थे।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला था।