ब्रजमंडल यात्रा-स्कूल कॉलेज इंटरनेट बंद- बिट्टू बजरंगी हाउस अरेस्ट

नूंह। नलहडेश्वर मंदिर से शुरू होने वाली ब्रज मंडल यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए शिंगार गांव के श्रंगेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होने वाली यात्रा को देखते हुए इंटरनेट और बल्क sms सेवाएं बंद कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करते हुए लोगों की गतिविधियों पर नजदीकी निगार की जा रही है।

सोमवार को दोपहर बाद निकाली जाने वाली ब्रज मंडल यात्रा को लेकर यात्रा रुट पर आने वाली मीट की दुकानें एवं फैक्ट्री बंद कर दी गई है, यातायात डाइवर्ट करते हुए बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है । कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिले भर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के तकरीबन ढाई हजार जवान तैनात के गए हैं।

ब्रज मंडल यात्रा को लेकर फिलहाल नूंह में बाजार बंद पड़े हैं, नूंह जाने वाले रास्तों पर पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ चैकिंग की जा रही है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नूंह से तकरीबन 15 किलोमीटर पहले सोहना में आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
नूंह में मंदिरों की छतों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पहले रविवार को डीसी विश्राम कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार नलहडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और कमेटी के सदस्यों से यातायात से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्था की जानकारी ली। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने प्रस्तावित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया।
उधर फरीदाबाद में रहने वाले गौ रक्षा बजरंग फोर्स के नेता बिट्टू बजरंगी को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया है। बिट्टू को नूंह आने से रोकने के लिए पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर यह बड़ा कदम उठाया गया है।